Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

एक्ट्रेस को पेड़ के पीछे कपड़े बदलने को कहा गया:अमिताभ बच्चन ने जताई आपत्ति, दी अपनी वैनिटी वैन, ‘कल्कि’ एक्ट्रेस शोभना ने सुनाया किस्सा

Share News

साउथ एक्ट्रेस शोभना ने अमिताभ बच्चन संग अपने पुराने शूट का किस्सा सुनाया। हाल ही में शोभना ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। जब एक फैन ने उनसे पूछा कि बिग बी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, तो शोभना ने कहा कि आज भी बेहद विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार रखते हैं। दरअसल, साउथ की मशहूर अभिनेत्री शोभना ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। शोभना ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने बच्चन साहब के साथ काम किया है। उन्होंने कई साल पहले अहमदाबाद में एक गाने की शूटिंग के दौरान बिग बी के साथ शूट किया था। शोभना ने कहा कि तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन बिल्कुल वैसे ही हैं। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद, वो बहुत विनम्र हैं। यही एक बड़ी बात है जो सभी महान कलाकारों में समान होती है। सेट पर कहा गया- ‘पेड़ के पीछे कपड़े बदल लेंगी’
शोभना ने गाने की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए बताया, ‘शूट के दौरान मेरे ऊपर ढेर सारे कपड़े थे। मुझे बार-बार कपड़े बदलने थे। तभी मैंने पूछा- मेरी वैनिटी वैन कहां है? तो किसी ने मस्ती में कह दिया- वो केरल से हैं, पेड़ के पीछे ही कपड़े बदल लेंगी।’ बिग बी ने वॉकी-टॉकी पर यह बात सुन ली
शोभना ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन ने यह बात वॉकी-टॉकी में सुन ली। तुरंत बाहर आकर अमिताभ बोले, ‘यह किसने कहा?’ फिर उन्होंने शोभना को अपनी वैनिटी वैन ऑफर कर दी और खुद बाहर चले गए। ‘कल्कि’ के सेट पर भी अमिताभ बच्चन दिखे विनम्र
शोभना ने यह भी बताया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के सेट पर भी बच्चन साहब उतनी ही विनम्रता दिखाते थे। भारी मेकअप और प्रॉस्थेटिक्स के बावजूद हर मिलने वाले को खड़े होकर नमस्कार करते थे। जब शोभना ने कहा- ‘सर, आपको उठने की जरूरत नहीं है,’ तो बच्चन साहब बोले- ‘यह मेरी आदत में है।’ फिल्म में शोभना ‘मरियम’ के किरदार में नजर आईं, जबकि बच्चन साहब ने अश्वत्थामा का रोल निभाया। अब फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *