Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां?:’लाफ्टर शेफ्स 2′ के लेटेस्ट प्रोमो में बोलीं- मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती; फैंस खुश

Share News

रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। उनके इस बयान के बाद से फैंस काफी खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक कपल ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक मस्ती भरे अंदाज में अंकिता लोखंडे के हाथ से एक सामग्री छीनकर भागते नजर आते हैं। अंकिता उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन तुरंत रुक जाती हैं और कहती हैं मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं भाग नहीं सकती। इसके बाद कृष्णा अभिषेक गाना गाने लगते हैं, आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है, तभी करण कुंद्रा तेजी से अंकिता के पास आते हैं और पूछते हैं कि क्या वह सच में प्रेग्नेंट हैं। इस पर अंकिता शर्मा जाती हैं लेकिन कोई जवाब नहीं देतीं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘अब तक की सबसे अच्छी खबर। अंकिता मम्मी बनने वाली हैं।’, दूसरे ने कमेंट किया,‘बधाई मैम।’, तीसरे ने लिखा, ‘मैं पहले से ही सोच रही थी कि कहीं अंकिता प्रेग्नेंट तो नहीं हैं।’ 2021 में की थी शादी अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने मंगेतर विक्की जैन के साथ शादी की थी। दोनों के शादी की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अंकिता और विक्की ने एक-दूसरे को साल 2018 में डेट करना शुरू किया था। विक्की पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। इससे पहले अंकिता ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *