Entertainment

एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन:अंतिम संस्कार में शामिल होंगे इंडस्ट्री के कई कलाकार; आशुतोष गोवारिकर के ससुर हैं देब

Share News

अयान मुखर्जी के पिता और वेटरन एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को मुंबई में होगा। देब मुखर्जी का निधन वेटरन एक्टर देब मुखर्जी के स्पोक्सपर्सन ने जूम को बताया कि शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया। देब फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। अंतिम संस्कार में शामिल होंगे इंडस्ट्री के कई कलाकार देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को शाम 4 बजे जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा। सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार में काजोल-अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा सहित उनके परिवार के कई सदस्य शामिल हो सकते हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित अयान मुखर्जी के दोस्तों के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है। देब मुखर्जी की भतीजी हैं काजोल और रानी मुखर्जी देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था। वह शुरू से ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी एक्टर और शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे। शोमू मुखर्जी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से शादी की थी। देब मुखर्जी की भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से उनका बेटा है। साल 2009 में आखिरी बार फिल्म में दिखे थे एक्टर ने 60 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनय जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में वह दो आंखें और बातों बातों में जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। बाद में अपने करियर में उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं। वह आखिरी बार साल 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *