Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

एक्टर आमिर खान ने छुए इंदौर के पहलवान के पैर:बोले- आपसे मिलने पर एनर्जी आती है; फिल्म दंगल के लिए सिखाई थी कुश्ती

Share News

फिल्म स्टार आमिर खान ने अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को देखते ही उनके पैर छुए। इंदौर के रहने वाले पटेल ने उन्हें रोका पर वे नहीं माने। फिर गले लगाकर कहा कि आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है। कृपाशंकर पटेल सोमवार को मुंबई में आमिर खान के घर पहुंचे थे। एक्टर ने रेलवे के सभी पहलवानों का अपने घर पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया। 2 घंटे तक चली इस मुलाकात में भारत की कुश्ती को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा हुई। पटेल ने आमिर को अर्जुन अवॉर्ड लेकर इंदौर लौटने का एक किस्सा भी सुनाया। यह सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे। कृपाशंकर पटेल को आमिर कुश्ती में अपना गुरु मानते हैं। कृपाशंकर ने उन्हें दंगल मूवी के लिए कुश्ती सिखाई थी। दंगल की शूटिंग के दौरान वे कुश्ती का अभ्यास किया करते थे। 4 तस्वीरों में देखिए आमिर के पैर छूने से गले लगाने तक का घटनाक्रम वो किस्सा, जो कृपाशंकर पटेल ने सुनाया पटेल ने आमिर से कहा- मुझे साल 2000 में कुश्ती के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला था। मैं अवॉर्ड लेकर दिल्ली से इंदौर लौट रहा था। निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में मेरे सामने कुछ लोग बैठे पेपर पढ़ रहे थे। उसमें मेरा फोटो देखकर बोले देखो अपने इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। लेकिन वे मुझे पहचान नहीं पाए। कुछ देर बाद उज्जैन से पहले नागदा रेलवे स्टेशन आया। वहां मेरे स्वागत के लिए 200 लोग स्टेशन पर ढोल-ताशे और फूल-माला लेकर आ गए। वे नारे लगा रहे थे, कृपाशंकर पटेल जिंदाबाद। यह सुनकर मैं कोच के गेट पर आ गया। लेकिन स्वागत करने वाले भी मुझे पहचान नहीं पाए। काफी देर बाद एक पहलवान ने मुझे पहचाना। और इसके बाद मुझे कंधे पर उठा लिया। यह देखकर मेरे साथ कोच में आ रहे लोग भी आश्चर्य में पड़ गए कि ये पूरे रास्ते हमारे साथ आए पर हम इन्हें पहचान ही नहीं पाए। यह सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे। रेलवे द्वारा आयोजित कुश्ती का निमंत्रण दिया
कृपाशंकर पटेल ने आमिर खान की बात इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से भी कराई। आमिर ने आकाश को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों की कुश्ती स्पर्धा के लिए बधाई भी दी। आकाश ने आमिर को इंदौर आने का न्योता भी दिया। पटेल ने बताया कि आमिर से भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 स्टार पहलवानों ने उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें फिल्म दंगल में बेहतरीन कुश्ती दृश्यों और बेमिसाल सफलता के लिए भारतीय रेलवे कुश्ती दल प्रबंधक राकेश दुबे के नेतृत्व में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सुजीत मान, अर्जुन अवॉर्डी शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र कादयान सहित कोच और पहलवानों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *