Tuesday, April 8, 2025
Business

एअर इंडिया 40 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी:बोइंग-एयरबस से बातचीत, 2023 में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था

Share News

एअर इंडिया 30 से 40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए बोइंग और एयरबस से बातचीत कर रही है। डील 50 से ज्यादा विमानों के लिए भी हो सकती है। इसमें एयरबस A350 और बोइंग 777x मॉडल शामिल हैं। इस डील से एअर इंडिया के आधुनिकीकरण की योजना को मजबूती मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक डील का फाइनल फ्रेमवर्क जून में होने वाले पेरिस एयर शो तक सामने आ सकता है। एअर इंडिया 2023 में पहले ही 470 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है। इसके अलावा, पिछले साल 100 एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया था। हालांकि, इनमें से ज्यादातर सिंगल-आइल विमान थे। नया सौदा वाइड बॉडी विमानों के लिए होगा। ₹6 लाख करोड़ में 470 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है एयरलाइन एअर इंडिया ने दो साल पहले एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन के अनुसार इस डील की वैल्यू 70 अरब डॉलर (करीब ₹6 लाख करोड़) है। डील के तहत एअर इंडिया को एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान मिलेंगे। एयरबस के साथ हुई डील के तहत 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट, 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट मिलने थे। वहीं, बोइंग से 34 अरब डॉलर (करीब ₹2.9 लाख करोड़) की है। इसके तहत एअर इंडिया को 190 B737 मैक्स विमान, 20 B787 विमान और 10 B777x विमान मिलने वाले हैं। एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई सरकारी कंपनी एअर इंडिया 27 जनवरी 2022 से प्राइवेट हो गई। टाटा ने 18,000 करोड़ रुपए में इसे टेकओवर कर लिया था। इंटरनेशनल रूट्स पर एअर इंडिया के 59 नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *