Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

एअर इंडिया ने जॉन्टी रोड्स को दी टूटी सीट:लेटर भी साइन कराया, डेढ़ घंटे लेट हुई फ्लाइट; बाद में पूर्व क्रिकेटर से माफी मांगी

Share News

भारतीय विमान सेवा कंपनी एअर इंडिया ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फील्डर जॉन्टी रोड्स को टूटी सीट दी। इतना ही नहीं, उनसे बोर्डिंग से पहले लेटर साइन कराया। साथ ही फ्लाइट लेट होने की वजह से पूर्व क्रिकेटर को मुंबई एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा। दरअसल, रोड्स मुंबई से दिल्ली जा रहे थे। अब उन्हें दिल्ली से वापस मुंबई लौटकर केपटाउन के लिए फ्लाइट पकड़नी है। 55 साल के रोड्स ​​​​​​ने रविवार को X पोस्ट के जरिए अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने लिखा कि ‘मेरी उड़ान का दुर्भाग्य जारी है- न केवल मुंबई से दिल्ली जाने वाली मेरी एअर इंडिया की फ्लाइट डेढ़ घंटे से अधिक देरी से चल रही है, बल्कि अब मैंने बोर्डिंग के समय एक वेवर साइन किया है, जिसमें लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट खराब है। मैं ही क्यों? मैं अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर रहा हूं, जिसमें दिल्ली से मुंबई लौटकर सीधे इथियोपियन एयरलाइंस की केप टाउन की फ्लाइट में सवार होना है।’ रोड्स की X पोस्ट… एअर इंडिया ने माफी मांगी
जॉन्टी रोड्स के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एअर इंडिया ने लिखा, ‘सर, हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर खेद है। निश्चिंत रहें, हम आपकी चिंता की पूरी तरह से जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी प्रतिक्रिया आंतरिक रूप से साझा की जाए।’ रोड्स ने एक दिन पहले कहा था- गंभीर के आने से भारतीय टीम मजबूत होगी
रोड्स ने शनिवार को प्रो-क्रिकेट लीग लॉन्च इवेंट में कहा, ‘गौतम गंभीर जहां भी जाते हैं, अपना प्रभाव छोड़ते हैं। हमने यह तब देखा जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘गंभीर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, और अब जब उन्होंने भारतीय टीम की बागडोर संभाल ली है, तो वे और भी मजबूत होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *