ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर:गुरुद्वारे में रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ली, कार एक्सीडेंट ने ग्राउंड से दूर किया; जानें पूरी प्रोफाइल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लग गई थी। उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है। डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा। इससे पहले 2020 में कार एक्सीडेंट में पंथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान कयास लगाए गए कि पंथ अब शायद ही फील्ड पर वापसी करें लेकिन वापस लौटने के बाद उनके धमाकेदार परफार्मेंस ने सभी के मुंह पर ताले लगा दिए थे। उत्तराखंड में जन्मे, दिल्ली से खेले ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत और मां सरोज पंत हैं। उनकी एक बड़ी बहन साक्षी पंत भी हैं। 12 साल की उम्र से पंत वीकेंड पर अपनी मां के साथ दिल्ली आया करते थे ताकि सोनेट क्रिकेट एकेडमी में तारक सिन्हा से ट्रेनिंग ले सकें। इस दौरान वो अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरुद्वारे में ठहरा करते थे। दिल्ली की ओर से असम के खिलाफ अंडर-19 मैच के दौरान उनके करियर का टर्निंग पॉइंट आया। इस मैच की पहली इनिंग में 35 रन बनाकर वो टॉप स्कोरर बने। मैच की दूसरी इनिंग में पंत ने 150 रन बनाए थे। फरवरी 2016 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ऋषभ पंत ने नेपाल के खिलाफ 18 बॉल में 50 रन बनाए थे। मैदान में आते तो लोग ‘धोनी-धोनी’ कहकर चिढ़ाते 2019-20 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया। इसके बाद भारतीय टीम को नए विकेटकीपर की जरूरत पड़ी। ऐसे में ऋषभ पंत टीम की पहली चॉइस बने लेकिन खराब प्रदर्शन उनके करियर में रुकावट बनी। इसी दौरान के एल राहुल भी टीम के लिए एक विकेटकीपर के तौर पर उभरे। IPL में भी ऋषभ का प्रदर्शन कमजोर रहा। इस दौरान बार-बार पंत की आलोचना हो रही थी। मीडिया लगातार टीम की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहा था। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी उन्हें धोनी से कंपेयर करते थे। कई बार ऐसा हुआ कि पंत बैटिंग के लिए उतरे और क्राउड धोनी-धोनी के नारे लगाने लगता। 2022 में हुआ कार एक्सीडेंट पंत अपने घर रुड़की लौट रहे थे जब उनकी Mercedes-AMG GLE43 Coupe, सुबह 5:20 बजे मंगलौर, हरिद्वार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई और आग लग गई। दरअसल, गाड़ी का ड्राइवर थक गया था और उसे नींद आ गई थी। यही दुर्घटना की मुख्य वजह बनी। पंत ने गाड़ी की शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला, तब तक कार आग से जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उन्हें सिर पर दो कट, पीठ और पैर में चोटें और दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था। उनकी दाहिने कलाई, एंकल व पैर में भी चोटें आईं थीं। दो हेरो ड्राइवर सुशील कुमार और परमजीत सिंह ने गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया जिन्हें बाद में सम्मानित भी किया गया। IPL 2024 में की थी वापसी पंत के चेहरे और सिर की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। गंभीर चोट के बाद, उन्हें 16 से 18 महीनों तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। मार्च 2024 में उन्होंने IPL 2024 में वापसी की। —————- ऐसी ही और खबरें पढ़ें… ICC विमेंस वनडे बैटर्स में टॉप पर स्मृति मंधाना: वनडे में पहली डबल सेंचुरी जड़ी, RCB की महिला टीम को चैंपियन बनाया; जानें पूरी प्रोफाइल ICC की विमेंस वनडे बैटर्स रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना को टॉप स्पॉट दिया गया है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वो टॉप पर पहुंची थीं। पांच साल बाद अब वापिस उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। पूरी खबर पढ़ें…