ऋतिक-सुजैन की शादी टूटने पर बोले जायद खान:मुंबई में शादी टिकना मुश्किल, यहां भटकाव हैं, हमारे परिवारों ने कभी एक-दूसरे पर कीचड़ नहीं उछाला
एक्टर जायद खान ने बहन सुजैन खान के ऋतिक रोशन से तलाक के बारे में बात की है। दोनों ने 2014 में तलाक लिया था। जायद ने कहा कि उस समय दोनों के परिवारों ने एक-दूसरे को काफी सपोर्ट किया था। दोनों परिवारों ने ऋतिक-सुजैन को सपोर्ट किया सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में जायद ने कहा कि शादी सर्वाइव करने के लिए मुंबई एक मुश्किल जगह है। यहां काफी भटकाव हैं। जायद बोले, हमारी काफी मॉडर्न फैमिली है। अगर दो लोग एक-दूसरे का साथ नहीं चाहते हैं तो सबको ये बात समझनी चाहिए और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। जो कुछ भी हुआ, हमारे परिवारों ने कभी एक-दूसरे पर कीचड़ नहीं उछाला और न ही कभी किसी के बारे में बुरा कहा। मैं ऋतिक के अब भी काफी क्लोज हूं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। तलाक के बाद सुजैन को अर्सलान और ऋतिक को सबा मिलीं। दोनों के नए पार्टनर्स भी बहुत अच्छे लोग हैं। लाइफ ऐसे ही आगे बढ़ती है। तलाक के बाद बहन सुजैन की ट्रोलिंग पर जायद ने कहा, आपको मोटी चमड़ी का होना पड़ता है। ये बात अहम होती है कि आपकी फैमिली आपको इस दौरान कितना इमोशनल सपोर्ट करती है। हमारी फैमिली उस दौरान चट्टान की तरह खड़ी रही। इसके अलावा मेरे पास कहने को कुछ नहीं। बच्चों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं ऋतिक-सुजैन ऋतिक की शादी सुजैन खान से साल 2000 में हुई थी। दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था। ऋहान और ऋदान दोनों सुजैन और ऋतिक के बेटे हैं। तलाक के बाद दोनों बेटों की कस्टडी सुजैन को मिली। वो और ऋतिक दोनों बच्चों की को-पेरेंटिंग करते हैं। समय-समय पर दोनों बेटों के साथ वक्त बिताने के लिए वेकेशन पर भी जाते हैं। तलाक के कुछ साल बाद सुजैन ने अर्सलान गोनी को डेट करना शुरू कर दिया था। वहीं ऋतिक ने एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था। जायद खान की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म शराफत गई तेल लेने में दिखे हैं। इसके बाद वो 2018 की वेब सीरीज हासिल का भी हिस्सा रहे हैं।