Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Entertainment

ऋतिक को फिल्म में नहीं लेना चाहते थे राकेश रोशन:ससुर ने कहा कोयला में लो, तो जवाब दिया- ये कहां काम करेगा, बोलता तो है नहीं कुछ

Share News

रोशन परिवार की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। सीरीज की रिलीज से पहले राकेश रोशन का सीरीज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने वो किस्सा शेयर किया, जब उनके ससुर चाहते थे कि ऋतिक रोशन फिल्म कोयला में काम करें। हालांकि राकेश रोशन ने ऋतिक के चुप-चुप रहने का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया था। नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन के साथ फैमिली एल्बम देखते नजर आए हैं। पन्ने पलटाते हुए राकेश रोशन, हर तस्वीर से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं। उन्होंने फिल्म कहो न प्यार है के सेट की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें कोरियोग्राफर फराह खान ऋतिक रोशन के बाईसेप्स देखती नजर आई हैं। तस्वीर पर राकेश रोशन ने कहा कि मैं फराह को सीन समझा रहा था और वो इसके बाईसेप्स देख रही थी। आगे उन्होंने ऋतिक के उन दिनों की तस्वीर दिखाई, जब वो शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म कोयला में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। सामने आई तस्वीर में ऋतिक पिता के साथ बैठे दिखे हैं। इस तस्वीर को देखते ही राकेश रोशन ने कहा, मेरे फादर-इन-लॉ ओम जी ने मुझसे कहा था कि इसे फिल्म में ले लो, मैंने कहा- डेडी ये कहां काम करेगा, बोलता तो है नहीं कुछ। चुपचाप रहता है। जवाब में राकेश रोशन के ससुर ने कहा था- ले ले, तेरे साथ चुपचाप रहता है, मेरे साथ बात करता है। वीडियो में राकेश रोशन ने आगे बताया है कि जब ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो न प्यार है कि लिए पहला शॉट दिया तो वो एक्टिंग देखकर हैरान रह गए थे। बताते चलें कि अपकमिंग सीरीज द रोशन्स, रोशन परिवार की लीगेसी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। सीरीज में ऋतिक रोशन के दादाजी रोशन लाल नागरथ के म्यूजिक इंडस्ट्री में पकड़ बनाने से लेकर उनकी हर पीढ़ी की कहानी बताई जाने वाली है। बताते चलें कि उनके परिवार का सरनेम नागरथ था, जिसे बाद में ऋतिक के दादा जी के नाम पर रोशन किया गया था। रोशन लाल नागरथ ने लागा चुनरी में दाग, मुंगड़ा, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा जैसे कई बेहतरीन गाने कंपोज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *