ऋचा घोष का फ्लाइंग कैच:भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हर्ट हुईं; भारत-पाकिस्तान मैच के मोमेंट्स
भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के दौरान जहां आशा शोभना ने दो कैच छोड़े, वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। भारत-पाकिस्तान मैच के मोमेंट्स… 1. आशा शोभना ने मुनीबा और सना के कैच टपकाए
आशा शोभना ने दो अहम कैच छोड़े। उन्होंने सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर मुनिबा अली का कैच छोड़ा और 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाक कप्तान फातिमा सना का कैच ड्रॉप किया। अरुंधती के सातवें ओवर की दूसरी गेंद सीधी फेंकी। जिसे मुनिबा अली ने शॉर्ट फाइन-लेग की तरफ खेल दिया। गेंद हवा में काफी देर तक रही और फील्डर आशा शोभना गेंद के पास पहुंच भी गई। लेकिन आशा गेंद को संभाल नहीं पाईं और कैच ड्रॉप हो गया। इसके बाद उन्होंने 13वें ओवर में फातिमा सना ड्रॉप किया। गेंदबाज अरुंधती ने ऑफ साइड के बाहर गेंद फेंकी। फातिमा ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेलने की कोशिश की। आशा ने अपनी दाएं ओर जाती हुई गेंद लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई। 2. ऋचा ने पकड़ा शानदार कैच
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने शानदार कैच लपककर फातिमा सना को आउट किया। आशा शोभना ने गेंद आउट साइड ऑफ स्टंप फेंकी थी। गेंद स्पिन होकर और बाहर जा रही थी। फातिमा ने इस पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का एज लेकर थर्डमैन की ओर जा रही थी। ऋचा ने दायीं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। फातिमा 13 रन बनाकर आउट हुई। 3. पहले ओवर में शेफाली को DRS ने बचाया
भारत की पारी के पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा DRS से एलबीडब्ल्यू आउट होने से बची। दरअसल भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर फातिमा सना कर रही थी। ओवर की पांचवीं गेंद को शेफाली समझ नहीं पाई और गेंद उनके पैड पर जा लगी। फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया जिसके बाद शेफाली वर्मा ने रिव्यू लिया। टीवी अंपायर ने देखा कि बॉल स्टंप के बाहर जारी रही थी और वहीं बल्ले और गेंद के बीच भी काफी गैप था। थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। 4. हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हर्ट हुईं
भारतीय पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद नादिया डार ने ऑफ साइड के बाहर फेंकी। इसे हरमनप्रीत कौर ने फाइन-लेग की ओर खेल दिया। विकेटकीपर मुनिबा अली ने पकड़ लिया और स्टंप पर थ्रो कर दिया। इस बीच हरमनप्रीत कौर रन लेने के लिए आगे निकलना चाह रही थी। उन्होंने गेंद पकड़े जाने के बाद बैट को क्रीज के अंदर रखने के लिए पीछे की ओर मुड़ी और बैलेंस बिगड़ गया और गिर गईं। उनकी गर्दन में चोट आई। उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा। उस समय भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। उनके रिटायर्ड हर्ट होने पर संजना आईं और चार रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…