Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

उदित नारायण का एक और किसिंग वीडियो वायरल:परफॉर्मेंस के दौरान घुटनों पर बैठकर किया महिला को किस, पिछली कंट्रोवर्सी पर कहा था- ये फैंस की दीवानगी

Share News

कुछ समय पहले ही एक महिला फैन के होंठों में किस करने से विवादों में घिर चुके उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उदित मंच पर सेल्फी लेने आई महिला फैन को किस कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फिर एक बार सिंगर की जमकर आलोचना की जा रही है। सामने आया नया वीडियो भी एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ फीमेल फैन स्टेज के पास उदित नारायण के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान उदित स्टेज पर घुटनों के बल बैठ जाते हैं, जिसके बाद फैंस उनका हाथ पकड़ने की कोशिश भी करती हैं। इसी दौरान सेल्फी लेते हुए उदित नारायण फैन को किस कर लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस सिंगर उदित नारायण की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उदित नारायण को पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री से ऐसा करने पर माफी मांगना चाहिए। वहीं कुछ लोग उन्हें सीरियल किसर कह रहे हैं। कुछ समय पहले किस करने पर विवाद हुआ तो दिया बयान चंद दिनों पहले 31 जनवरी को उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक फीमेल फैन के होठों पर किस करते दिखे। किसिंग कंट्रोवर्सी पर सफाई देते हुए उदित नारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और ऐसे ही अपना प्यार जताते हैं। उस चीज को उड़ाके क्या करना है। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए। मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि लोग चाहते हैं कंट्रोवर्सी हो। विवाद के बाद सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने किया उदित नारायण का सपोर्ट किसिंग कंट्रोवर्सी बढ़ने के बाद सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या भी उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे। उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इस तरह की घटनाएं हम सिंगर्स के साथ हमेशा होती रहती हैं। अगर हमारी उचित सुरक्षा नहीं की जाती है या हम बाउंसर्स से घिरे नहीं होते हैं तो लोग हमारे कपड़े तक फाड़ देते हैं। ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है।’ आगे उन्होंने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना का जिक्र कर कहा, मैं एक बार साउथ अफ्रीका में कॉन्सर्ट कर रहा था। 3-4 लड़कियों ने मुझे इतना खतरनाक किस किया कि मैं दोबारा मंच पर जा नहीं पा रहा था। यह सब लता जी के सामने ही हुआ था। मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान थे।’ उदित नारायण पर उन्होंने कहा ‘वह उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं। उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं बुलाया। मुझे यकीन है कि जब उदित परफॉर्मेंस देते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के तौर पर उनके साथ होती हैं। उन्हें सक्सेस को एंजॉय करने दें। वह एक रोमांटिक सिंगर हैं। वह भी एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *