Wednesday, April 16, 2025
Latest:
crime

उत्तर प्रदेश: कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Share News

कानपुर। महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जहां एक तरफ दर्जी महिलाओं का नाप न ले, जिम में पुरुष महिलाओं को न सिखाएं जैसे नियम यूपी का महिला आयोग बना रहा है, ताकि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोका जा सकें। ऐसे में अब अन्य तरह की वारदातें भी सामने आ रही हैं। ताजा घटना यूपी के एक कॉचिंग सेंटर की हैं। 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म के लिए एक कोचिंग संस्थान के दो प्रमुख शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दो वर्ष पुरानी इस घटना के लिए शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से एक ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर कथित तौर पर छह महीने से अधिक समय तक लड़की का यौन शोषण किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षकों की पहचान जीव विज्ञान के शिक्षक साहिल सिद्दीकी और रसायन विज्ञान के शिक्षक विकास पोरवाल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, दिसंबर 2022 में हुई इस घटना के समय पीड़िता की उम्र 17 वर्ष थी।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Polls: राहुल गांधी का BJP-RSS पर वार, बोले- मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देते हैं, करते कुछ नहीं

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (अपराध के इरादे से किसी को जहर या नशीला पदार्थ देना), 376 (दो) एन (एक ही महिला के साथ बार-बार बलात्कार करना), 344 (दस या उससे अधिक दिनों तक गलत तरीके से बंधक बनाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से फतेहपुर जिले की रहने वाली पीड़िता काकादेव इलाके में एक कोचिंग से नीट की तैयारी के लिए लगभग एक साल से छात्रावास में रह रही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाईऔर पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।
कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडेय ने बताया कि घटना दिसंबर 2022 में हुई थी और लड़की द्वारा कल्याणपुर पुलिस को तहरीर देने के बाद शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें, बस करना होगा ये काम

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में साहिल सिद्दीकी ने उसे कल्याणपुर के मकड़ी-खेड़ा में अपने दोस्त के फ्लैट पर अन्य विद्यार्थियों के साथ नया साल मनाने के लिए बुलाया और जब वह फ्लैट पर पहुंची तो उसने पाया कि वहां केवल साहिल सिद्दीकी ही था।
पीड़िता ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ पेय पदार्थ पिलाया गया और साहिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि तब से साहिल सिद्दीकी ने छह महीने से अधिक समय तक उसे अपने फ्लैट में बंधक बनाकर रखा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे बार-बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ महीने बाद कोचिंग के एक अन्य शिक्षक विकास पोरवाल ने भी उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी मां को कानपुर पहुंचने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में लड़की ने इस घटना के बारे में पुलिस से संपर्क करने में संकोच किया लेकिन यूट्यूब पर घटना से जुड़ा वीडियो देखने के बाद उसने प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *