उत्तराखंड पुलिस बोली- दीपक हुड्डा गंगा में बहे:रेस्क्यू का VIDEO जारी किया; कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन बोले- मैं हरिद्वार गया ही नहीं
हरियाणा में रोहतक के रहने वाले भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा का हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बहने का वीडियो वायरल हुआ है। उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) की टीम ने हुड्डा को रेस्क्यू किया। हालांकि, इस मामले में हुड्डा ने कहा है कि वह ठीक हैं। वह तो हरिद्वार गए ही नहीं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से बुधवार, 23 जुलाई 2025 की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया जा रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- स्टार कबड्डी खिलाड़ी… और #UttarakhandPolice का स्टार रेस्क्यू! अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा। हालांकि, उत्तराखंड पुलिस की ओर से जारी किया गया यह वीडियो कब का है, इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से किया गया पोस्ट… हुड्डा बोले- वह मैं नहीं हूं
इस मामले में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने कहा- मैं तो रोहतक में ही हूं। गांव मोखरा में भाजपा मंडल अध्यक्षों की मीटिंग में मौजूद हूं। मेरे साथ जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका भी हैं। जो वीडियो दिखाई जा रही है, वह मेरी नहीं है। इस वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने कहा है कि उत्तराखंड पुलिस से भी उनकी फोन पर बात हुई है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को भी बता दिया है कि यह वीडियो उनका नहीं है। किसी ने गलत वीडियो जारी की है, जिसमें व्यक्ति की शक्ल भी नजर नहीं आ रही है। रेस्क्यू के PHOTOS… 2 पॉइंट्स में जानिए, जारी वीडियो में क्या दिख रहा… हुड्डा ने 2009 में कबड्डी खेलना शुरू किया
बता दें कि दीपक हुड्डा रोहतक में महम के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2009 में कबड्डी खेलना शुरू किया था। इसके बाद वह कबड्डी में बड़ा नाम कमाते हुए एशियन खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट बने और भारतीय कबड्डी टीम कप्तान भी रहे। 12 फरवरी 2024 में BJP जॉइन की, विधानसभा चुनाव में हारे
दीपक हुड्डा ने 12 फरवरी 2024 को रोहतक में भाजपा का दामन थामा था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी थीं। इसके बाद BJP ने विधानसभा चुनाव में उन्हें रोहतक की महम सीट से टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस के बलराम दांगी ने उन्हें हरा दिया। पत्नी के साथ विवाद पर चर्चा में आए
इस साल मार्च महीने में हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा ने हिसार में दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने कहा था कि दीपक ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। इसके बाद दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर रोहतक में शिकायत दी। इसके बाद स्वीटी बूरा ने हिसार के महिला पुलिस थाने में दीपक हुड्डा से मारपीट की। इसके वीडियो भी सामने आए थे।
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पर फ्रॉड की FIR:इंडियन कबड्डी कैप्टन रहे पति ने रोहतक में कराया केस; स्वीटी बूरा हिसार में पर्चा करा चुकीं हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर रहीं स्वीटी बूरा पर रोहतक में पति ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। बूरा के पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन रह चुके हैं। दीपक ने स्वीटी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़पा है। पूरी खबर पढ़ें…