Tuesday, March 18, 2025
Latest:
Sports

उंगली की सर्जरी के बाद सैमसन राजस्थान से जुड़े:सनराइजर्स के खिलाफ 23 मार्च को टीम का पहला मैच; पिछले महीने हुए थे चोटिल

Share News

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर गए हैं। वे सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में दिखाई दिए। IPL फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सैमसन की वापसी की घोषणा की। वीडियो में सैमसन टीम के बैटर यशस्वी जायसवाल, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी प्लेयर्स के साथ बातचीत करते दिख रहे है। 30 साल के सैमसन ने पिछले महीने उंगली की सर्जरी कराई थी। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज करवा रहे थे। सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में चोटिल हुए थे। उन्हें जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगी थी। राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 का अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। पहले मैच में विकेटकीपिंग पर संदेह
सैमसन ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है, लेकिन वे सनराइजर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में सीधे विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इस पर संदेह है। अगर उन्हें फिट नहीं माना जाता है, तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग कर सकते है। सैमसन के साथ टीम के ऑलराउंडर रियान पराग भी कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं सैमसन
संजू सैमसन ने अभी तक 167 IPL मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.69 की औसत और 138.96 की स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन ने पिछले सीजन में 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। इनमें 5 फिफ्टी शामिल रहीं। ———————————— ये खबर ही पढ़ें- मेसी अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप क्वालिफायर टीम से बाहर:21 मार्च को उरुग्वे और 25 मार्च को ब्राजील के खिलाफ मुकाबला अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इसका ऐलान सोमवार को टीम के कोच लियोनेल स्कैलोनी ने किया। पढ़ें पूरी खबर–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *