Friday, July 18, 2025
Latest:
International

ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागीं:मिडिल ईस्ट में यह अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा; एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें रोकीं

Share News

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 6 मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में कई धमाकों की आवाज सुनी गई है। हालांकि कतर के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को रोक दिया है, और कोई भी हताहत नहीं हुआ। कतर ने ईरान को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कतर ने हमले से कुछ देर पहले ही अपना एयरस्पेस बंद किया था। कतर में अल-उदीद एयरबेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां करीब 8,000 से 10,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने यहां से गुजरने वाली सभी फ्लाइट्स तुरंत रोक दी है। इजराइल-ईरान संघर्ष के 5 फुटेज… इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *