ईरानी कप में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक:रेस्ट ऑफ इंडिया का स्कोर 289/4, सरफराज ने 222 रन बनाए; मुंबई 248 रन से आगे
ईरानी कप मुकाबले के तीसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया से अभिमन्यु ईश्वरन ने सेंचुरी जड़ दीं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिन का खेल खत्म होने तक वह 151 रन बनाकर ध्रुव जुरेल के साथ नॉटआउट लौटे। टीम ने 4 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। मुंबई से मोहित अवस्थी ने 2 विकेट लिए। ईरानी कप में रणजी चैंपियन मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से हो रहा है। मुंबई ने बुधवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग की। टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन तक बैटिंग की और 537 रन बनाए। सरफराज खान 222 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुकेश कुमार ने 5 विकेट लिए
तीसरे दिन मुंबई ने 536/9 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई, टीम अपने स्कोर में एक ही रन जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई। सरफराज 222 रन बनाकर नॉटआउट रहे, वहीं जुनैद खान खाता भी नहीं खोल सके। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 5 विकेट लिए। यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले, वहीं एक सफलता ऑफ स्पिनर सारांश जैन को मिली। रेस्ट ऑफ इंडिया की मजबूत शुरुआत
पहली पारी में मुंबई के बड़े स्कोर के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया ने भी मजबूत शुरुआत की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड 9 ही रन बना सके, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन ने साई सुदर्शन के साथ पारी संभाली ली। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। सुदर्शन 32 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 87 रन की पार्टनरशिप टूटी। देवदत्त पडिक्कल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 16 रन बनाकर आउट हो गए। किशन ने 200 के पार पहुंचाया
158 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए ईश्वरन और ईशान किशन ने पार्टनरशिप की। दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया ही था कि किशन 38 रन बनाकर आउट हो गए। इसी बीच ईश्वरन अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे। दिन का खेल खत्म होने तक ईश्वरन ने ध्रुव जुरेल के साथ 61 रन की पार्टनरशिप कर ली। ईश्वरन 151 और जुरेल 30 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मुंबई से मोहित अवस्थी ने 2 विकेट लिए, जबकि जुनैद खान और तनुष कोटियान को 1-1 सफलता मिली। चौथे दिन का खेल शनिवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। दूसरे दिन सरफराज का दोहरा शतक मुंबई ने दूसरे दिन 237/4 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे 97 रन बनाकर आउट हुए, वहीं सरफराज खान ने दोहरा शतक लगा दिया। टीम से तनुष कोटियान ने 64 रन का अहम योगदान दिया। पढ़ें पूरी खबर… पहले दिन रहाणे और श्रेयस की फिफ्टी इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने 37 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन फिर अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाल ली। दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को 150 रन के करीब पहुंचा दिया। पढ़ें पूरी खबर…