इस हरे रंग के पत्ते के चमत्कारी गुण! कई गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज
Share News
प्रकृति में एक ऐसा पौधा है, जिस पौधे के पत्ते, जड़ में औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसके पेड़ का तना ज्यादा मोटा नहीं होता है. उनकी शाखाएं भी पतली होती हैं. पत्ते हरे रंग के चौड़े आकर के होते हैं. इस पर पीले फूल होते हैं और इसके गोल फल होते हैं.