इस सीजनल सब्जी में छिपा है सेहत का खजाना, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
Sahjan Leaves Powder Benefits: सहजन के जितने नाम हैं, उससे कहीं अधिक अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे न्यूट्रिएंट्स का खजाना मानते हैं जबकि आयुर्वेद में इसके पत्तों, फलों और छाल का विशेष महत्व बताया गया है. यह वायरल इन्फेक्शन, खसरा जैसी बीमारियों से सहजन सुरक्षा प्रदान करता है. सहजन की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है और एनीमिया से राहत मिलती है.