Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Business

इस साल मेनबोर्ड IPO का रिटर्न सेंसेक्स से 10 गुना:SMEs के 29 गुना तक; जनवरी से अब तक 235 ने लिस्टिंग के दिन ही कराई कमाई

Share News

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के लिए 3.24 लाख करोड़ रुपए की ऐतिहासिक बोली बेवजह नहीं है। इस साल अब तक आए बड़ी कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ने सेंसेक्स के मुकाबले 10 गुना और SMEs IPO ने 29 गुना तक रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक बड़ी कंपनियों (मेनबोर्ड) के 59 IPO आए हैं। सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इनमें से टॉप-10 ने 147% तक रिटर्न दिया। न्यूनतम रिटर्न भी 26% रहा। SMEs (छोटी-मझोली कंपनियां) सेगमेंट में 184 IPO आ चुके हैं। इनमें से टॉप-10 का रिटर्न 442% तक रहा, जबकि सेंसेक्स का 15% से कम। जनवरी से अब तक आए 95% IPO के निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही जोरदार मुनाफा हुआ
दैनिक भास्कर ने इस साल अब तक आए मेनबोर्ड और SME सेगमेंट के सभी 246 IPO का विश्लेषण किया। इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। 95% से ज्यादा कंपनियां लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को रिटर्न देने में कामयाब रहीं। सिर्फ 4.5% कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के दिन गिरावट पर बंद हुए। मेनबोर्ड: एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का रिटर्न 147%
मेनबोर्ड के IPO में इस साल अब तक एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का रिटर्न सबसे ज्यादा 147% रहा है। हालांकि, यह सब्सक्रिप्शन (133 गुना) के मामले में 7वें स्थान पर रहा। सबसे ज्यादा 320 गुना भरने वाले विभोर स्टील ट्यूब के IPO में जिन निवेशकों को शेयर मिले, उन्हें 71.5% रिटर्न मिला। टॉप-10 में सबसे कम 26% रिटर्न व्रज आयरन एंड स्टील ने दिया, जिसका IPO 126 गुना भरा था। SMEs: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का रिटर्न 442%
इस साल अब तक के SMEs IPO में के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का रिटर्न सबसे ज्यादा 442% रहा। यह सब्सक्रिप्शन (1,052 गुना) के मामले में भी दूसरे स्थान पर रहा। सबसे ज्यादा 2,013 गुना भरे HOAC फूड्स इंडिया के IPO में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए, उन्हें भी 200% रिटर्न मिला है। टॉप-10 में सबसे ज्यादा 17% नुकसान कॉरा फाइन डायमंड ज्वेलरी के निवेशकों को हुआ। मुनाफा काटना बेहतर, IPO में 10 गुना रिटर्न देने वाले शेयरों के भाव 10% पर भी आ सकते हैं
इस साल आए अधिकांश IPO का रिटर्न शानदार रहा है। क्या कारण है?
इस प्रदर्शन का कंपनियों के परफॉर्मेंस से कोई लेना देना नहीं है। इस बात की तगड़ी आशंका है कि ऑपरेटर्स इन शेयरों को चढ़ा रहे हैं। भारी मुनाफे पर बैठे निवेशकों को क्या प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए?
यदि आपको उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिल चुका है तो आपको प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। मुनाफा और बढ़ने का इंतजार न करें, क्योंकि ऐसे शेयरों के भाव 10 गुना भी हो सकते हैं और इस लेवल से ये 10% पर भी आ सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि जो स्टॉक्स तगड़ा परफॉर्म किए थे, वे गायब हो गए। 2024 में अब तक सेंसेक्स ने 15% ही रिटर्न दिया है। IPO के असामान्य रिटर्न की क्या वजह है?
IPO बहुत कम वैल्यूएशन पर लाए गए। प्रमोटर और मर्चेट बैंकर को ये भी पता नहीं था कि उनके IPO की वास्तविक वैल्यू क्या है। इनका मैनेजमेंट इतना सक्षम नहीं है कि सटीक वैल्युएशन पर IPO ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *