इस सब्जी का जूस पीने से उम्र तो बढ़ेगी बुढ़ापा नहीं! ठंड में इसका दोगुना लाभ
Benefits of Bottleguard Juice in winter: सर्दी बेशक तमाम परेशानियों को लेकर आती हो. लेकिन, कुछ चीजें आपको सेहतमंद रखने में मददगार साबित हो सकती हैं. लौकी ऐसी ही चीजों में से एक है. जी हां, बेशक लौकी खाना हर किसी को पसंद न हो. लेकिन, इसका जूस सेहत के लिए चमत्कार माना जाता है. खासकर सर्दियों के मौसम में. तमाम पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का जूस सर्दियों में पीने से चौंकाने वाले लाभ हो सकते हैं.