इस संसार में खाने का सबसे शुद्धतम पदार्थ क्या है? नाम जानकर हिल जाएंगे आप
Is Ghee Purest Substance in World: अगर आपसे पूछा जाए कि इस संसार में खाने के लिए सबसे शुद्धतम पदार्थ क्या है तो आपका दिमाग चकरा जाएगा. लेकिन एक्सपर्ट ने भारत की एक पवित्र चीज को सबसे शुद्धतम चीज माना है. इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके लिए हमने सर गंगाराम अस्पताल में पूर्व चीफ क्लीनिकल डायटीशियन डॉ. मुक्ता वशिष्ठ से बात की.