इस मशरूम के आगे घुटने टेक देता है पैरों का दर्द,खेती करने से हो जाएंगे मालामाल
पूर्णिया के माधोपारा इलाके के रहने वाले मो. शाहीदुल और उनकी पत्नी ने अपनी सेहत और जीवन को पूरी तरह बदल दिया है. यह कहानी है एक ऐसे दंपति की, जो घुटनों के दर्द से जूझते-जूझते मशरूम की खेती तक पहुंच गए. आज उनकी यह खेती न केवल उन्हें सेहत का वरदान दे रही है, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बना रही है. (रिपोर्टः विक्रम झा/ पूर्णिया)