इस बार खेलें कैमिकल फ्री होली, घर पर बनाएं हर्बल रंग, खराब नहीं होगी स्किन!
Herbal Colors at Home For Holi : नैचुरल कलर न सिर्फ आपकी स्किन को सेफ रखते हैं, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. इन कलर्स को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और यह न सिर्फ होली के इस पर्व को सेफ बनाते हैं, बल्कि आपको इस त्योहार का सही और शुद्ध आनंद लेने का मौका भी देते हैं.