इस फूल से आपके घर मेंं होगी पैसों की बारिश, दूर होगी निगेटिविटी
Champa Flower: धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढ़ांढ़ण ने बताया कि चम्पा का फूल शांति, पवित्रता और आंतरिक सौंदर्य का प्रतीक है. मान्यता है कि चम्पा का फूल देवी लक्ष्मी को भी बहुत प्रिय है. इससे से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. चम्पा का पेड़ घर के आसपास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह घर को बुरी शक्तियों से बचाने और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना जाता है.