इस पौधे के हर हिस्से में छिपा है औषधीय गुण, कई बीमारियों के लिए है रामबाण उपाय
Aak Health Benefit: छत्तीसगढ़ में आज भी जड़ी-बूटियों पर भराेसा कायम हैं. उन्हीं जड़ी-बुटियों की श्रेणी में आक भी आता है. इसकी पत्तियां, दूध और फूलों में औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा रोग, गठिया, श्वसन समस्याएं और बवासीर जैसे रोगों में उपयोगी होते हैं. इसका उपयोग दांत दर्द, फोड़े-फुंसी और पुराने घावों को भरने के लिए करते हैं. हालांकि बिना चिकित्सीय सलाह का सेवन करना नुकसानदेह हो सकता है.