इस पेड़ ही हर एक चीज है संजीवनी बूटी, महिलाओं की समस्याएं भी करता है ठीक
Ashoka Tree Ke Fayde: हर जगह आसानी से दिखाई देने वाले अद्भुत पेड़ के औषधीय गुणों के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. साधारण तौर पर इसे शो पीस या छांव के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन इसके फायदों के बारे में बात करें तो शायद आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, अनेक बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कामयाब इस पेड़ का छाल, बीज, तना, जड़ और पत्तियां किसी संजीवनी से कम नहीं है. बशर्ते इसका सेवन बीमारियों के हिसाब से अलग-अलग तरीके से किया जाता है.