इस पेड़ के पत्ते में छिपा है जादुई गुण, त्वचा संबंधित बीमारियों का करती है नाश
Mehndi Health Benefits: विवाह और त्योहारों में मेहंदी का अपना धार्मिक महत्व है. दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाना सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है. इसे देवी लक्ष्मी और सौभाग्य की देवी के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि मेंहदी में औषधीय गुण भी पाए जाते है. मेंहदी त्वचा की जलन या खुजली को कम करता है और इसका पेस्ट बालों को मजबूत करने के साथ जोड़ों के दर्द एवं सूजन से राहत दिलाता है. साथ ही हडि्डयों को भी मजबूत करता है.