धतूरा पर सफेद लंबे फूल आते हैं. भारत में धतूरा की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं. मुख्य तौर पर धतूरा औषधीय उपयोग में भी लिया जाता रहा है. धतूरा के सुखे पत्ते बीज बहुत उपयोगी माने जाते हैं. डॉक्टर किशन लाल बताते हैं कि धतूरा साधारणतः हर जलवायु में उगने वाला छोटे तने वाला पौधा होता है.