इस जंगली फल के काढ़े से दूर होती हैं कई बीमारियां, जानें कब और कैसे करें सेवन
Amazing Benefits of Lasoda: घर-गांव में लोग लसोड़े फल का खूब उपयोग करते हैं और इसका अचार के रूप में इस्तेमाल भी करते हैं. क्योंकि, यह बहुत पौष्टिक होता है. आयुर्वेद में इसके फलों का काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी-जुकाम, पेशाब में जलन होने पर और दस्त को रोकने में मदद मिलती है. लसोड़ा के बीजों का उपयोग फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में भी किया जाता है.