Benefits of cherry: लाल रंग की छोटी-सी चेरी जितनी खाने में टेस्टी लगती है, उतनी ही सेहत के लिए भी अच्छी होती है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं. यह बेरी कैटिगरी में आती है जो आपको कई तरह की खतरनाक बीमारी से बचा सकती है. इसका जूस पीएं या सलाद खाएं, इसे हर तरह से खाना लाभकारी है.