इस छोटे से पौधे में छिपा है सेहत का राज, नींद आने में करता मदद; सूजन भी करे कम
Makoya benefits: छतरपुर जिले में एक ऐसा पौधा पाया जाता है, जिसके आयुर्वेद में महत्वपूर्ण उपयोग बताए गए हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इस पौधे के महत्व के बारे में नहीं जानते हैं. दरअसल, इस पौधे को मकोय नाम से जाना जाता है. अलग-अलग जगहों पर इसे भटकोइंया पिलपोटण नाम से पहचाना जाता है. बता दें, मकोय की मालिश करने से पशुओं से लेकर इंसानों की सूजन ठीक हो जाती है. साथ ही कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है.