इस औषधि के पत्ते सूजन और जोड़ों के दर्द में उपयोगी, पाचन तंत्र के लिए भी फायदे
Health Tips: हल्दी का पौधा बहुत ही चमत्कारी गुणों वाला होता है. इसके पत्ते लंबे, चौड़े और चमकदार हरे रंग के होते हैं, जिनमें हल्दी की हल्की सुगंध होती है. हल्दी के पत्तों को हाथ से दबाने पर हाथ पीला हो जाता है. ये पत्ते शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. किसी भी गर्म खाने को हल्दी के पत्ते में लपेटकर रखने से उसका स्वाद बढ़ जाता है.