इस आयुर्वेदिक पौधे का रस मर्दों के लिए वरदानतुल्य, इनफर्टिलिटी करे दूर
Satyanashi Juice benefits: सत्यानाशी (Satyanashi)को संस्कृत में स्वर्णक्षीरी कहते हैं. इंग्लिश में इसका नाम मेक्सिकन प्रिक्ली पॉप्पी, मेक्सिकन पॉप्पी है. यह एक तरह का मेडिसिनल प्लांट है, जिसके फूल का रंग पीला होता है और पत्तियां कांटेदार नजर आती हैं. जब आप इन पत्तों को तोड़ेंगे तो इसमें से वनस्पति-दूध निकलता है, जिसका रंग पीला होता है. संभवत: इसलिए ही इसका नाम स्वर्णक्षीरी पड़ा है. इसकी पत्तियां तो फायदेमंद होती ही हैं, ये दूध भी कई तरह की शारीरिक समस्याओं को ठीक करने में कारगर है. आयुर्वेद में इसका खूब इस्तेमाल होता है. चलिए जानते हैं सत्यानाशी से निकलने वाले इस पीले दूध (plant latex) के क्या फायदे होते हैं.