पुराने समय में चिरमी यानी गुंजा वजन तोलने के सुनार द्वारा वजन तोलने में सबसे उपयोगी फल बीज माने जाते थे. सुनार सोना तोलने में गुंजा का प्रयोग करते थे, क्योंकि सभी गुंजा बीज का वजन एक समान होता है. तंत्र साधना के साथ-साथ गुंजा का प्रयोग बुरी नजर से बचाने के लिए भी किया जाता है.