Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Entertainment

इस्लाम अपनाने के सवाल पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा:मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं, पति जहीर हिंदू रिलीजन का सम्मान करते हैं

Share News

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि शादी के बाद जहीर इकबाल या उनके परिवार वालों ने इस्लाम अपनाने के लिए दबाव नहीं डाला था। सोनाक्षी ने कहा- जहीर और मैं वास्तव में धर्म पर ध्यान नहीं देते। हम दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। बस एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। उन्होंने मुझ पर अपना धर्म नहीं थोपा और मैंने उन पर अपना धर्म नहीं थोपा। इस बारे में तो कोई चर्चा ही नहीं हुई। यह बातें सोनाक्षी ने Hauterrfly के इंटरव्यू में कहीं। सोनाक्षी बोलीं- हम एक-दूसरे के कल्चर की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं सोनाक्षी ने बताया कि वे और जहीरे एक-दूसरे के कल्चर की बहुत इज्जत करते हैं। सोनाक्षी ने कहा- हम एक-दूसरे के कल्चर को समझते हैं। जहरी अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं, मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं। वह मेरे घर दिवाली पूजा में आते हैं, मैं उनके घर नियाज में जाती हूं। बस यही सब मायने रखता है। सोनाक्षी से धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा गया था सोनाक्षी ने कहा- इस सिचुएशन में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करना सबसे अच्छा था। जहां एक हिंदू महिला को धर्म बदलने की जरूरत नहीं थी। यह बहुत आसान है। मुझसे कभी भी धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं पूछा गया। हम एक-दूसरे से बात प्यार करते थे। 23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। शादी के समय इस बात की चर्चा थी कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म अपना लेंगी। लोगों के इस सवाल पर जहीर के पिता इकबाल रत्नासी ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद सोनाक्षी इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *