Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

इवेंट कहकर चंकी पांडे को अंतिम संस्कार में बुलाया गया:एक्टर बोले- शव देखकर चौंक गया, ऑर्गनाइजर ने कहा था- जितना रोओगे, उतना कमाओगे

Share News

एक्टर चंकी पांडे हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अपने मशहूर पास्ता वाले किरदार को एक बार फिर निभाया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि एक बार वह थोड़े ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में एक अंतिम संस्कार में शामिल हो गए थे, जिसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था। बॉलीवुड बबल से बातचीत में चंकी पांडे ने बताया, 90 के दशक में एक्टर्स के पास पैसे कमाने का कोई दूसरा जरिया नहीं होता था। सिर्फ इवेंट्स या फिल्मों से ही आमदनी होती थी। उस वक्त न यूट्यूब था, न इंस्टाग्राम और न ही विज्ञापनों का इतना चलन था। वो एक बिल्कुल अलग दौर था। तो एक दिन एक इवेंट ऑर्गनाइजर ने मुझे कॉल किया और कहा कि एक इवेंट है, जहां मुझे सिर्फ 10 मिनट के लिए आना है। मुझे सफेद कपड़ों में आने को कहा गया। मैंने सोचा कि शायद इवेंट की थीम ही ऐसी है। जब मैं वहां पहुंचा तो बहुत भीड़ थी। जैसे ही मैं कार से उतरा, लोग मुझे देखकर चौंक गए। अचानक मैंने देखा कि मेरे सामने एक शव रखा हुआ है और मुझे लगा कि शायद ऑर्गनाइजर की मौत हो गई है। फिर वही ऑर्गनाइजर मेरे पास आया और बोला कि उसने मुझे अंतिम संस्कार के लिए बुलाया है। चंकी आगे कहते हैं, मैं कुछ बोल भी नहीं पाया, न ही उस पर चिल्ला सका, क्योंकि माहौल बहुत गंभीर था। फिर उसने मुझसे कहा कि अगर आप रोएंगे ना, तो थोड़ा ज्यादा पैसा मिलेगा। मैं वैसे भी बहुत भावुक इंसान नहीं हूं, तो मैंने रोने से बचने की कोशिश की, क्योंकि मुझे डर था कहीं मैं हंस न पड़ूं। लेकिन एक और एक्टर भी वहां आया था, उसने बहुत रोना-धोना किया और उसे 50 हजार रुपए ज्यादा मिल गए। 6 जून को रिलीज हुई थी हाउसफुल 5 बता दें, फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। स्पोर्टिंग कास्ट में श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, और चित्रांगदा सिंह जैसे मशहूर चेहरे भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *