Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर सब्सिडी फिर शुरू हुई:गोल्ड दो दिन में ही 1801 रुपए महंगा हुआ, साढ़े 75 हजार के पार निकला

Share News

कल की बड़ी खबर पीएम ई-ड्राइव स्कीम से जुड़ी रही। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) ने मंगलवार (19 नवंबर) को पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर फिर से सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। स्कीम के तहत, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने पर सरकार की तरफ से 50,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार (19 नवंबर) को बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 732 रुपए बढ़कर 75,540 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,808 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं 2 दिनों में ही सोना 1,801 रुपए महंगा हो गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर फिर मिलेगी सब्सिडी : पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत FY2025 का टारगेट पूरा होने से बंद थी, हेवी मिनिस्ट्री ने जारी की राशि मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) ने मंगलवार (19 नवंबर) को पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर फिर से सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। स्कीम के तहत, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने पर सरकार की तरफ से 50,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इस फाइनेंशियल ईयर (FY2025) के लिए योजना के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर दी जाने वाली सब्सिडी का टारगेट पूरा हो गया था। इसलिए, केंद्र सरकार ने FY2025 के लिए सब्सिडी देना बंद कर दिया था। MHI ने अब योजना के पूरे बजट से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए अधिक राशि मंजूर की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. साढ़े 75 हजार के पार निकला सोना : दो दिन में ही 1801 रुपए महंगा हुआ, चांदी 90843 रुपए प्रति किलो पर पहुंची सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार (19 नवंबर) को बड़ी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 732 रुपए बढ़कर 75,540 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,808 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं 2 दिनों में ही सोना 1,801 रुपए महंगा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 1,554 रुपए बढ़कर 90,843 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 89,289 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. वोडाफोन-आइडिया के ₹25,000 करोड़ के डेट फंडिंग प्लान में देरी : इससे कंपनी की फाइनेंशियल रिकवरी होगी सुस्त, VI को सरकार से मिल सकती है राहत कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को 25,000 करोड़ रुपए के डेट फंडिंग प्लान में देरी हो सकती है। हालांकि, एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी को सरकार से राहत मिल सकती है और इसके तहत इसकी वैधानिक बकाया राशि के एक बड़े हिस्से को इक्विटी में बदला जा सकता है। एनालिस्टों का कहना है कि इससे टेलीकॉम ऑपरेटर की फाइनेंशियल रिकवरी सुस्त हो सकती है। कंपनी के मैनेजमेंट ने पिछले हफ्ते डेट फंडिंग को हासिल करने में संभावित देरी को स्वीकार किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 873 अंक फिसला : ये 77,578 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी भी हाई से करीब 262 अंक गिरा सेंसेक्स मंगलवार (19 नवंबर) को 240 अंक की तेजी के साथ 77,578 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 65 अंक चढ़ा। ये 23518 पर बंद हुआ। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 873 अंक की गिरावट देखने को मिली। सुबह सेंसेक्स करीब 1000 अंक ऊपर था। वहीं ऊपर स्तर से निफ्टी 262 अंक फिसल गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली। MM के शेयर में 3% और टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 1.3% की तेजी रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO आज से ओपन हुआ : पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904 सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज यानी 19 नवंबर को ओपन हो गया है। निवेशक इस पब्लिक इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 27 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹10,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए NTPC ग्रीन एनर्जी पूरे ₹10,000 करोड़ के 925,925,926 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. वीएलएफ टेनिस 1500W इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च : फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज का दावा, कीमत ₹1.30 लाख इटालियन 2-व्हीलर ब्रांड वेलोसिफेरो ने मंगलवार (19 नवंबर) भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF टेनिस 1500W लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। नए ई-स्कूटर को KAW वेलोस मोटर्स की कोल्हापुर स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी 25 नवंबर से शुरू होगी। इसका मुकाबला एथर रिज्टा , ओला S1, TVS आईक्यूब, हीरो विडा V1 और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. टीवीएस अपाचे RTR 160 4V का नया वैरिएंट लॉन्च : बाइक में USD फ्रंट फॉर्क्स के साथ डुअल-चैनल ABS, पल्सर NS160 से मुकाबला टीवीएस मोटर इंडिया ने मंगलवार (19 नवंबर) को अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 4V का नया टॉप वैरिएंट लॉन्च किया है। नए वैरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये बाइक का सबसे महंगा वैरिएंट है। अपाचे RTR 160 4V अब कुल 7 वैरिएंट में अवेलेबल है। इसका नया वेरिएंट हीरो एक्सट्रीम 160R, होंडा हॉर्नेट 2.0, पल्सर N160 और पल्सर NS160 को टक्कर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *