इलाज के लिए नहीं लगानी होगी बड़े शहरों की दौड़, दरभंगा में ही मिलेगा सब कुछ
दरभंगा के मरीजों के लिए राहत भरी खबर. अब ब्रेन, स्पाइन और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. कोलकाता के मशहूर अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू कर दी है, जहां अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. अब बिना लंबी यात्राओं और मोटी रकम खर्च किए, मरीजों को अपने ही शहर में विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा, जिससे आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह से राहत मिलेगी.