इम्पैक्ट फीचर:थीमैटिक एडवांटेज फंड क्या है, जानें डिवाइन पार्टनर्स के संस्थापक रमेश पुरी से
थीमैटिक एडवांटेज फंड ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जो किसी स्पेशल थीम या सेक्टर में निवेश करने पर फोकस करते हैं, जिनसे लॉन्ग टर्म मैक्रो इकोनॉमिक ट्रेंड्स स्ट्रक्चरल चेंज या इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी से फायदा मिलने की उम्मीद है। थीमैटिक एडवांटेज फंड उभरते ट्रेंड्स और डेवेलपमेंट्स के लिए तैयार स्पेशल सेक्टर्स को यूटिलाइज करने के लिए अवसर देते हैं। हालांकि वे एकाग्रता के कारण उच्च जोखिम उठाते हैं, लेकिन जिन निवेशकों का र लॉन्ग-टर्म अप्रोच और स्पेशल थीम या इंडस्ट्री में विश्वास है, वे इन फंडों को फायदेमंद पा सकते हैं। थीमैटिक इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाने से पहले रिस्क और निवेशक के अपने फाइनेंशियल टारगेट और रिस्क बियरिंग कैपेसिटी पर सावधानीपूर्वक विचार करना आवश्यक है।