इम्पैक्ट फीचर:जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट; AACSB एक्रिडेटेड MBA और करियर को नई ऊंचाई देने वाला बिजनेस स्कूल
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से MBA ग्लोबल पहचान के साथ ही करियर के असीमित अवसर प्रदान करता है। आज की तेज, तकनीक-संचालित अर्थव्यवस्था में, बिजनेस केवल मैनेजमेंट ग्रेजुएट नहीं बल्कि उससे ज्यादा की डिमांड करते हैं। उन्हें स्मार्ट, वैश्विक रूप से जागरूक लीडर्स की जरूरत है जो पहले दिन से ही प्रभावशाली साबित हो सकें। ऐसे में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को वैश्विक पहचान और उनके करियर को नई ऊंचाई देने के मामले में देश के सबसे प्रगतिशील बिजनेस स्कूल के रूप में सामने आता है। इसके कैंपस लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर में हैं। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में शामिल है। हाल ही में, प्रतिष्ठित AACSB मान्यता प्राप्त करके यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है। AACSB मान्यता एक ऐसा सम्मान है जो दुनिया भर के 6% से भी कम B-स्कूलों और भारत में केवल 1% के पास ही है। हालांकि, एक दुर्लभ उपलब्धि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को सबसे अलग बनाती है: इसके सभी चार कैम्पस को एक साथ AACSB मान्यता प्राप्त हुई है। जबकि ऐसे कई मल्टी-कैंपस B-स्कूल हैं, लेकिन कोई भी संस्थान एक ही बार में अपने सभी कैम्पस के लिए AACSB मान्यता प्राप्त करने के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है। यहां पर ये बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि, फॉर्च्यून 500 और एसएंडपी 500 कंपनियों के आंकड़ों के 2024 AACSB विश्लेषण के अनुसार, फॉर्च्यून 100 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 73% सीईओ और सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले 75% सीईओ AACSB मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं। यह उपलब्धि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्ता, यूनिफाइड लर्निंग आउटकम और इसके ‘एक संस्थान, अनेक परिसर’ फिलॉसफी के सफल क्रियान्वयन का परिचायक है। ग्लोबल प्लेसमेंट और ग्लोबल रिकग्निशन जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में PGDM की स्टूडेंट दीपिका का हाल ही में अमेरिकी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक में प्लेसमेंट हुआ है। इस वैश्विक मान्यता ने दीपिका की करियर-यात्रा में एक सार्थक कड़ी जोड़ी है। दीपिका कहती हैं, ‘मैंने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में यह जानते हुए प्रवेश लिया कि यहां का शैक्षणिक स्तर मजबूत है, लेकिन ग्लोबल एक्सपोजर ने वास्तव में मेरी उम्मीदों को नया आकार दिया। AACSB मान्यता विश्वसनीयता बढ़ाती है, लेकिन जो बात सबसे अलग थी वह यह थी कि ये इंस्टीट्यूट हमें उन चीजों के लिए बहुत ही अच्छी तरह तैयार करता है जिनकी वास्तव में कंपनियों को जरूरत होती है।’ फिर भी, बात सिर्फ वैश्विक मान्यता के साथ खत्म नहीं होती, यह परिणामों के बारे में भी है जयपुरिया इंस्टीट्यूट वह संस्थान है जहां मान्यता परिणाम में तब्दील हो जाती है। पिछले कुछ वर्षों में, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिक्रूट करने वाली कंपनियों के बीच एक भरोसेमंद नाम बन गया है। यह इंस्टीट्यूट लगातार ऐसे स्नातक प्रदान करता है जो पहले दिन से ही योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं। हाल ही में हुए प्लेसमेंट सीजन ने इस भरोसे को और पुख्ता किया है, जिसमें छात्रों को ब्लैकरॉक, डेलॉय, एसएंडपी ग्लोबल, पीडब्ल्यूसी, केपीएमजी, ईएंडवाई, पालो ऑल्टो, एचयूएल, कोलगेट पामोलिव, आदित्य बिड़ला कैपिटल, टाटा कंज्यूमर्स, टाटा पावर, अदाणी, रिलायंस बीपी और एचडीएफसी बैंक जैसी टॉप कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में देश ही नहीं विदेश में भी शानदार पैकेज के साथ नौकरियों के ऑफर मिले हैं। एरॉन ग्लोबल, इंडिका ग्रुप और लैंडमार्क ग्रुप जैसे रिक्रूटर्स ने 36.6 लाख रुपए सालाना तक के पैकेज के साथ ग्लोबल ऑफर दिए हैं। ये निश्चित रूप से जयपुरिया इंस्टीट्यूट से उभरने वाली प्रतिभाओं की विश्व स्तरीय क्षमता को दर्शाता है। जयपुरिया इंस्टीट्यूट के टैलेंट पूल में नियोक्ताओं का भरोसा ऑफर किए गए जॉब्स की विविधता से पता चलता है कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रोफेशनल्स को तैयार करने की कितनी बेहतर क्षमता है। यहां के स्टूडेंट्स अलग-अलग बिजनेस डोमेन में उत्कृष्टता और सफलता हासिल करते हैं। प्रोडक्ट मैनेजर और फाइनेंशियल एनालिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर से लेकर रिस्क एंड कंप्लायंस एनालिस्ट तक, जयपुरिया इंस्टीट्यूट के स्नातक दुनियाभर में ऐसे स्ट्रैटेजिक रोल में चुने जा रहे हैं जो किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए जरूरी हैं। नियोक्ताओं ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के टैलेंट पूल में अत्यधिक विश्वास दिखाया है। इसका प्रमाण इंटर्नशिप के दौरान असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिले कई प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) हैं। एक भविष्य पर केंद्रित PGDM जो वास्तव में करियर निर्माण में सहायक है: संस्थान की सफलता के मूल में इसका AIU-रिकग्नाइज्ड और NBA-एक्रिडिटेड PGDM प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम को खासतौर पर आज के तेजी से बदलते बिजनेस लैंडस्केप में सफलता हासिल करने और सुनहरा भविष्य बनाने के लिए प्रोफेशनल्स को तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है। बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, ऑपरेशंस मैनेजमेंट आदि स्पेशलाइजेशन के साथ, करिकुलम में बुनियादी ज्ञान को अत्याधुनिक कौशल के साथ जोड़ा गया है। इस प्रोग्राम की खासियत ये है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल बदलाव को कोर लर्निंग में जोड़ा गया है। चाहे वह फाइनेंस में प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स का उपयोग करना हो या मार्केटिंग में एआई-संचालित इनसाइट का फायदा उठाना हो, स्टूडेंट्स को ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है। इसे और बेहतर बनाने के लिए, संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें LLM-पावर्ड बिजनेस सिमुलेशन, मैनेजर्स के लिए AI पर एक फाउंडेशन कोर्स और जेनरेटिव एआई ट्रांसफॉर्मेशन पर एक एडवांस कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को एआई-संचालित प्लेसमेंट तैयारी कोच, एक स्मार्ट CV बिल्डर और कस्माइज्ड कंपनी स्पेसिफिक इंटरव्यू की तैयारी वाले टूल का भी फायदा मिलता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि वे न केवल उस जॉब के लिए योग्य हैं, बल्कि वे उन रोल्स के लिए असाधारण रूप से तैयार हैं जिनके लिए वे तैयारी कर रहे हैं। इस अकादमिक ताकत को एक्सपीरियंस लर्निंग के जरिए और मजबूत किया जाता है। इसमें लाइव प्रोजेक्ट, इंडस्ट्री वर्कशॉप और 100% समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट जैसी बातें शामिल हैं। इंटर्नशिप न केवल प्रैक्टिकल इनसाइट प्रदान करती है बल्कि इसके जरिए अक्सर टॉप कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी मिल जाते हैं। 2023-25 के PGDM के स्टूडेंट वंशज ऐसे ही एक स्टूडेंट हैं जिन्होंने BNY में अपनी इंटर्नशिप को PPO में बदल दिया। वंशज बताते हैं : “मेरी इंटर्नशिप ने मुझे क्लासरूम के कॉन्सेप्ट्स को रियल टाइम में अप्लाई करने में मदद की। इसकी वजह से मुझे फुल-टाइम जॉब करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मैंने पहले ही लाइव बिजनेस चैलेंज पर अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया था।” मजबूत रैंकिंग, बेहतर नतीजे संस्थान लगातार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कर रहा है, इसके परिसर लगातार NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में शामिल हैं। यह बढ़ती मान्यता संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग प्रासंगिकता और अपने सभी कैम्पस- नोएडा, लखनऊ, जयपुर और इंदौर में प्रभावशाली शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 15,000+ एल्युमनाई और 275+ कॉर्पोरेट पार्टनर्स के नेटवर्क द्वारा समर्थित,जयपुरिया इंस्टीट्यूट ने उन स्टूडेंट्स के लिए एक लॉन्चपैड बनाया है जो भारतीय और ग्लोबल दोनों बिजनेस लैंडस्केप में लीड करने की इच्छा रखते हैं। अगर आप वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त करियर बनाना चाहते हैं तो जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आपका लॉन्चपैड है। अगर आप ऐसे B-स्कूल की तलाश कर रहे हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की साख, अत्याधुनिक पाठ्यक्रम और बेहतरीन प्लेसमेंट के अवसर हों, तो यहीं से आपकी यात्रा शुरू होती है। एक मजबूत विरासत और भविष्य-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, जयपुरिया इंस्टीट्यूट का PGDM प्रोग्राम करियर के असीमित अवसरों वाला आपका प्रवेश द्वार है। PGDM 2025-27 के लिए प्रवेश खुले हैं अभी www.jaipuria.ac.in पर आवेदन करें