Friday, March 14, 2025
Latest:
Sports

इम्पैक्ट प्लेयर, ओवर में 2-बाउंसर नियम को रिव्यू करेगा BCCI:डोमेस्टिक क्रिकेट में लागू होने पर बहस जारी, स्टेट यूनिट्स में भी असमंजस

Share News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इम्पैक्ट प्लेयर और एक ओवर में 2 बाउंसर के नियम को रिव्यू करने जा रहा है। फिलहाल, स्टेट यूनिट्स में असमंजस है कि आगामी डोमेस्टिक क्रिकेट में इन नियमों को लागू रखना है या नहीं। खासकर नवंबर में शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में। ये दोनों नियम भारतीय बोर्ड के अलग-अलग डोमेस्टिक टूर्नामेंट में लागू हैं, हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इन नियमों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन के बाद इम्पैक्ट प्लेयर पर बहस जारी है। कई सीनियर क्रिकेटर इन नियमों के समर्थन में हैं, तो कई खिलाड़ी इस नियम का विरोध कर रहे हैं। एक ओवर में 2 बाउंसर को लेकर भी दुविधा की स्थिति है कि इन नियमों को बरकरार रखा जाए या नहीं। ऐसे में भारतीय बोर्ड इनकी समीक्षा करने जा रहा है। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने पिछले दिनों कहा था कि इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और इसकी जानकारी दी जाएगी। वे नियम, जिनकी समीक्षा होनी है… स्टेट यूनिट में असमंजस, नवंबर में शुरू होगा मुश्ताक अली
2 बाउंसर नियम को पिछले सीजन के डोमेस्टिक सीजन में लागू करने के बाद IPL में भी लागू किया था, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर की शुरुआत IPL से हुई थी। लेकिन अब स्टेट यूनिट असमंजस में हैं कि अगामी सीजन में ये नियम लागू होंगे या नहीं। एक स्टेट यूनिट के अधिकारी ने बताया कि इम्पैक्ट प्लेयर और 2 बाउंसर नियम BCCI की समीक्षा के मुख्य बिंदु हैं, हालांकि अब तक इन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड ने 3 हफ्ते पहले डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए नियम, दिशानिर्देश और खेल की शर्तें जारी किए थे। तब कहा गया था कि इन नियमों के बारे में सभी यूनिट को जल्द ही सूचित किया जाएगा, लेकिन राज्य संघों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये 2 नियम जारी रहेंगे। इम्पैक्ट प्लेयर पर बहस जारी… टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी बचाव, तो कुछ विरोध में आए
IPL-2024 के बाद से BCCI के इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बहस जारी है। टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी इसका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसके विरोध में हैं। 3 दिन पहले बुधवार, 28 अगस्त को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का समर्थन किया था। दूसरी ओर, IPL-2024 सीजन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ खिलाड़ियों ने इस नियम की आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *