Entertainment

इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की

Share News

काफी लंबे समय से एक्टिंग से दूर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट में बताया है कि करण जौहर ने फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में उनकी खराब छवि दिखाने की कोशिश की थी। फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में इमरान खान ने दिल फेक किस्म के युवक का किरदार निभाया था। अब करीब 15 साल बाद इमरान ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि करण जौहर उन्हें बड़े पर्दे पर सेक्सी दिखाने के लिए क्या-क्या रणनीति बनाते थे? इमरान खान ने कहा कि ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में सेक्सी दिखने के लिए करण जौहर ने उनसे कई टॉपलेस फोटोशूट करवाए थे। इतना ही नहीं उन्हें एक खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत दी थी। एक्टर ने कहा- मैं आमतौर पर ज्यादा वजन नहीं बढ़ाता, लेकिन इस फिल्म के लिए अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान दे रहा था। करण ने कहा कि हम इस पर पैसा खर्च करेंगे। हमने बहुत सारे टॉपलेस शूट किए। बता दें इमरान खान की फिल्म ‘‘आई हेट लव स्टोरीज’ 2010 में रिलीज हुई थी। पुनीत मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान खान के साथ सोनम कपूर से स्क्रीन शेयर किया था। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म ऑफिस पर एवरेज रही थी, लेकिन क्रिटिक्स और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था। इमरान खान ने ‘जाने तू…या जाने ना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इमरान खान ने ‘देल्ही बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘लक’, ‘एक मैं और एक तू’ और ‘ब्रेक के बाद’ में भी काम किया है। आखिरी बार 2015 में कंगना रनोट के साथ फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *