Friday, July 18, 2025
Latest:
International

इमरान बोले- मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार आसिम मुनीर:सेल में टेलीविजन बंद; 5 अगस्त से प्रदर्शन, इमरान के बेटे लीड कर सकते हैं

Share News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सेना प्रमुख आसिम मुनीर होंगे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI के मुताबिक इमरान ने कहा कि हाल के दिनों में जेल में उनके और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ बुरा व्यवहार बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के सेल में टेलीविजन भी बंद कर दिया गया है और कैदियों के बुनियादी मानवाधिकार नहीं दिए जा रहें। इमरान ने पाकिस्तानी जनता से इस खराब व्यवस्था का विरोध करने की अपील की। PTI 5 अगस्त से इमरान की रिहाई के लिए प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान के दो बेटे इस प्रदर्शन में खास भूमिका निभा सकते हैं। ये दोनों लंदन में रहते हैं। इमरान बोले- आतंकवादी उनसे बेहतर हालात में इमरान खान ने कहा- दोषी ठहराए गए हत्यारों और आतंकवादियों को भी उनसे बेहतर हालात में रखा जाता है। उन्होंने एक दूसरे सैन्यकर्मी का हवाला देते हुए बताया कि वह जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का आनंद ले रहा है। उन्होंने आगे कहा, “इस बीच, मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन वे चाहे कुछ भी करें, मैंने कभी भी उत्पीड़न के आगे घुटने नहीं टेके हैं – और न ही कभी झुकूंगा।” असीम मुनीर निजी दुश्मनी का बदला ले रहे इमरान ने लगभग एक महीने पहले किए गए अपने उस दावे को भी दोहराया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ उत्पीड़न उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के समय की घटना है। इमरान ने कहा, “जब असीम मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटाया गया, तो उन्होंने जुल्फी बुखारी (पीटीआई नेता) के जरिए बुशरा बीबी को एक मैसेज भेजकर मुलाकात का अनुरोध करने की कोशिश की। जिससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया।” इमरान ने दावा किया की असीम मुनीर उनसे निजी दुश्मनी का बदला लेने और भावनात्मक रूप से तोड़ने के लिए ऐसा कर रहें हैं। PTI 5 अगस्त से प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी PTI 5 अगस्त से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है, ताकि उनकी रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर दबाव बनाया जा सके। पार्टी ने इसे “इमरान खान को आजाद करो” अभियान नाम दिया है। इमरान अगस्त 2023 से जेल में हैं और कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इमरान की बहन अलीमा खान ने भी मीडिया से कहा कि इमरान ने PTI को निर्देश दिया है कि उनकी या उनकी पत्नी की सुरक्षा को खतरा होने पर मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए। रिपोर्ट- इमरान खान के बेटे प्रदर्शन को लीड कर सकते हैं लंदन में रहने वाले इमरान खान के बेटों, सुलेमान इसा खान (29) और कासिम खान (26) ने अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 अगस्त को दोनों भाई लाहौर में एक विरोध रैली का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं। जिसमें उनके पिता इमरान खान की रिहाई की मांग की जाएगी, जो पिछले दो वर्षों से अदियाला जेल में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं। इस साल मई में, इमरान के बेटों ने पहली बार अपने पिता की हिरासत पर चुप्पी तोड़ी थी और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लंदन से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शरीफ सरकार पर दबाव बनाने की अपील की ताकि उनके पिता को रिहा किया जाए। पिछले हफ्ते, कासिम ने न्यूजीलैंड में दायर एक आधिकारिक याचिका का पोस्ट साझा किया, जिसमें वहां की सरकार से पाकिस्तान पर इमरान खान को रिहा करने के लिए दबाव डालने की मांग की गई। इमरान के बेटे बोले- हमारे पिता एक महान नेता 14 जुलाई को इमरान के छोटे बेटे कासिम खान ने एक सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता 700 दिनों से अधिक समय से जेल में हैं। कासिम ने लिखा, “हमारे पिता ने हमसे दूर, पाकिस्तान में अपना जीवन बिताया। यह उनकी मजबूरी नहीं, बल्कि उनकी पसंद थी, क्योंकि वे भ्रष्ट शासन के खिलाफ खड़े थे। भले ही वे हमारे लिए हर दिन पिता के रूप में मौजूद नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान को एक महान नेता मिला। उन्होंने देश को सब कुछ दिया।” उन्होंने आगे कहा, “उन्हें आराम से जीवन जीने, इंग्लैंड में हमारे साथ क्रिकेट खेलने या टहलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने एक अंधेरी जेल की कोठरी में रहना चुना। उनका यह बलिदान पाकिस्तान के लिए है। उनकी ताकत वहां की जनता से आती है।” कासिम ने एक दूसरे पोस्ट में आरोप लगाया कि उनके पिता को उनके वकीलों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई और उनके निजी डॉक्टर को भी उनसे मिलने से रोका गया। इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी 10 जुलाई को दावा किया था कि सरकार ने उनके बच्चों को उनके पिता से फोन पर बात करने की अनुमति नहीं दी थी। ——————————————- ये खबर भी पढ़ें… बलूचिस्तान में 20 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की खबर:सैन्य चौकियों को निशाना बनाया; बलूच लिबरेशन आर्मी के शामिल होने का शक बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी पर विद्रोहियों के हमले में वरिष्ठ अधिकारी, मेजर रबी नवाज समेत 20 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की खबर है। ये हमले पिछले 12 घंटों में अवारान, क्वेटा और कलात जिलों में हुए। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *