Monday, April 28, 2025
Latest:
Entertainment

इमरान खान से तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी:कहा- लगा था अगर शादी टूटी तो मर जाऊंगी, ऐसे रोई जैसे किसी की मौत हो गई है

Share News

मेरे ब्रदर की दुल्हन, डेली बेली जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे इमरान खान ने साल 2019 में अवंतिका मलिक से तलाक लिया है। दोनों ने साल 2011 में लव मैरिज की थी। अब उनकी पूर्व पत्नी अवंतिका ने तलाक पर बात करते हुए कहा है कि उन्हें लगा था कि वो इमरान के बिना मर जाएंगी। वो सोचा करती थीं अगर उनकी शादी टूटी तो वो एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकेंगी। हाल ही में अवंतिका मलिक ने जेनिस स्क्वेरा को दिए इंटरव्यू में तलाक के डर पर बात की है। उन्होंने कहा, मुझे लगता था कि मैं एक दिन भी उस आदमी के बिना नहीं रह सकती। क्योंकि मुझे डर था, मुझे खुद पर यकीन नहीं था। मुझे नहीं पता था कि मुझे जीना कैसे है। मैं ये बात मान चुकी थी कि मैं मर जाऊंगी। जिस दिन ये तय हुआ कि यही होना है, मुझे याद है उस दिन मैं इतना रोई जैसे परिवार में किसी की मौत हो गई। क्योंकि मेरे लिए मैं मर गई थी। कोई रास्ता नहीं था कि मैं आगे बढ़ूं। मैं उस समय कमाती भी नहीं थी। इमरान खान ने कहा था- खुद को कमरे में बंद कर लिया था कुछ समय पहले ही ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि 2019 में जब उनका तलाक हुआ तब वो इमोशनली और फिजिकली बहुत कमजोर महसूस कर रहे थे। उन्हें बिस्तर से उठकर ब्रश करना और नहाना भी बहुत बड़ा टास्क लगता था। वो नहीं जानते थे कि वो ऐसा कर पाएंगे या नहीं। एक्टर ने ये भी कहा था कि उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। बता दें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2010 में सगाई और साल 2011 में शादी की थी। जून 2014 में कपल बेटी इमारा के पेरेंट्स बने थे। साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इमरान खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि तलाक के बाद दोनों को बेटी की कस्टडी मिली है। हफ्ते में गुरुवार से रविवार तक बेटी इमरान के साथ रहती है और बाकी दिन अवंतिका के साथ। बताते चलें कि इमरान खान बीते कई सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। आखिरी बार वो साल 2015 की फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *