Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Entertainment

इमरजेंसी फिल्म पर बैन से भड़कीं कंगना:कहा- कोर्ट से लड़कर अनकट ही रिलीज करूंगी, अचानक यह नहीं दिखाऊंगी कि इंदिरा गांधी खुद मर गईं

Share News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी विवादों में है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जाने वाली थी, हालांकि देश भर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन और दायर की गई याचिकाओं के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से विवादित सीन हटाने के आदेश दिए हैं, हालांकि कंगना रनोट की मानें तो फिल्म को बिना कट के ही रिलीज करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा है कि वो कोर्ट में लड़ेंगी और अनकट वर्जन रिलीज करेंगी, क्योंकि वो तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं। मैं अनकट वर्जन ही रिलीज करूंगी- कंगना कंगना रनोट ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में फिल्म पर रोक लगने पर नाराजगी जाहिर कर कहा है, झाड़ के पीछे लड़का-लड़की रोमांस करते हैं, वही दकियानूसी कहानी बनाते रहें। आज हम इससे डर जाएं, कल किसी और से डरेंगे। फिर लोग हमें डराना शुरू कर देंगे। हम हर चीज से डरते रहते हैं। हम कब तक डरेंगे। मैंने अपने पूरे स्वाभिमान से फिल्म बनाई है, इसलिए सेंसर बोर्ड कोई चीज पॉइंट आउट नहीं कर पा रहा है। उन्होंने मेरा सर्टिफिकेट रोका हुआ है, लेकिन मैंने ठान लिया है कि मैं फिल्म का अनकट वर्जन ही रिलीज करूंगी। मैं कोर्ट में लड़कर इसे अनकट रिलीज करूंगी। मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी अपने आप ही घर में मर गईं। मैं इसे ऐसे नहीं दिखा सकती। वहशी-दरिंदे खुलेआम धमकियां देते हैं, सरकार एक्शन ले- कंगना आगे एक्ट्रेस ने कहा है, ये महाराष्ट्र से शुरु हुआ। लोग महिलाओं से गाली-गलौज करते हैं और इसके कोई बुरे परिणाम नहीं है। पंजाब से भी हर तरह की गाली-गलौज सुनने मिल रही है। जब लोगों को छूट मिल जाती है। जब गाली से कुछ नहीं हुआ तो बात थप्पड़ पर आ गई, फिर लात पर आ गई, फिर जिंदा जलाने पर आ गई। आप देखिए कि जब इन्हें छूट मिलती है, तो इनके हौसले कितने बढ़ते जा रहे हैं। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। ऐसे वहशी दरिंदे लोग खुलेआम धमकियां दे देते हैं, ये देश की सच्चाई है। धमकियों से डरने के सवाल में कंगना ने कहा है, मैंने पहले भी कहा है कि लोग आपकी मरने से बदतर भी हालत कर सकते हैं। ये मेरा काम है। मैंने इतनी मेहनत से किया है। रिलीज से 4 दिन पहले आप जोर-जबरदस्ती, बिना वजह फिल्म रुकवा रहे हैं। ये भी तो आप बहुत बड़ी क्षति पहुंचा रहे हैं। मुझे यकीन नहीं होता कि इस देश में हम आज के दौर में, सोशल मीडिया के दौर में इसे फेस कर रहे हैं। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टली:सेंसर बोर्ड और कट्स लगाना चाहता है; MP हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ सुनवाई आज फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, हालांकि CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में कट्स लगाना चाहता है। ताकि किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। हालांकि, बोर्ड ने पहले फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी। वहीं, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में फिल्म की रिलीज को लेकर आज सुनवाई होगी। एक सिख संगठन ने याचिका में इमरजेंसी की रिलीज रोकने की मांग की है। पूरी खबर पढ़िए… सिख समुदाय की मांग- कंगना की इमरजेंसी रिलीज न हो:आरोप- फिल्म हिंदू-मुस्लिम और सिखों को लड़ाने के लिए बनाई; धर्म को आतंकवाद से जोड़ा फिल्म के खिलाफ रविवार को मुंबई के 4 बंगला स्थित गुरुद्वारे के बाहर सिख समुदाय ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मांग है कि फिल्म पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और कंगना पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों की अगुआई करने वाले जसपाल सिंह सूरी ने कहा, ‘फिल्म रिलीज हुई तो दंगे होंगे, कत्लेआम होंगे। यह जूते खाने की हरकत है और वह (कंगना) जूते खाएगी।’ पूरी खबर पढ़िए… कंगना बोलीं- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए:पंजाब बांग्लादेश बन सकता था; भाजपा ने किनारा किया, कांग्रेस नेता बोले- एक्ट्रेस पर NSA लगे दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। पूरा इंटरव्यू पढ़ें… बताते चलें कि फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल पर बनाई गई है, जिस समय इमरजेंसी लगी थी। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। वहीं अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर अहम किरदारों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *