इन 6 वजहों से प्रेग्नेंसी में ना खाएं यह सब्जी, मिसकैरेज का बढ़ता है खतरा
Share News
किसी को बैंगन का भरता पसंद होता है तो किसी को बैंगन का पकौड़ा. बैंगन का टेस्ट अच्छा होता है और इसे खाने के कई फायदे भी होते हैं. यह डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए अच्छा है. इससे वजन भी नियंत्रित रहता है. लेकिन प्रेग्नेंसी में इसे खाना ठीक नहीं है.