इन 12 फल-सब्जियों पर सबसे ज्यादा होता है कीटनाशक, पानी से नहीं ऐसे करें साफ
How to clean pesticides vegetables and fruits: डर्टी डजन में शामिल 12 फल-सब्जियों पर भारी कीटनाशक छिड़काव होता है. इनमें सेब, पालक, शिमला मिर्च, हरी बीन्स, अंगूर, फूलगोभी, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, नाशपाती, आड़ू, सलाद पत्ता और नेक्टराइन शामिल हैं. इन्हें बेकिंग सोडा और पानी से अच्छी तरह साफ करना चाहिए.