इन सस्ती चीजों के सेवन से नहीं होगी भूलने वाली बीमारी डिमेंशिया
Foods for Dementia: भूलने की एक खतरनाक बीमारी है डिमेंशिया. अगर किसी को डिमेंशिया हो जाए वह इंसान लगभग बेकाम हो जाता है क्योंकि उसे कुछ भी याद नहीं रहता. वह अपना घर भी भूल जाता है. आजकल कम उम्र से ही लोग इसके शिकार होने लगे हैं. इसलिए यदि शुरुआत से ही इस पर ध्यान दिया जाए तो डिमेंशिया से बचा जा सकता है.