इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए आंवला, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने!
आपने फल तो बहुत खाए होंगे, लेकिन आपको उनके गुणों के बारे में नहीं पता होगा. कि कौन सा फल, किस बीमारी में काम आता है. ऐसा ही एक फल आंवला का है, जो आयुर्वेद में वरदान के रुप में माना जाता है. इसके सेवन से शरीर में कई बीमारियों का खात्मा करता है और कई बीमारियों को न्योता भी देता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. (रिपोर्टः वंदना/ रीवा)