इन बीमारियों का काल है यह छोटा सा पौधा, सेवन करते ही हो जाएगी छूमंतर
Coriander Consumption Health Benefits: औषधीय गुणों से युक्त धनिया शानदार कमाल दिखाता है. इसके सेवन से हार्ट मजबूत रहता है. वहीं ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मददगार है. धनिया में भरपूर मात्रा में विटामिन A, सी और फास्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो आंख और हड्डी के लिए भी काफी फायदेमंद है. मर्द के टेस्टोस्टेरॉन को बढ़ाने के साथ माउथ अल्सर में भी काम करता है.